Today Breaking News

यात्रीगण...छठ और दीपावली पर लखनऊ से छपरा तक वाया गाजीपुर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ से छपरा के लिए त्योहार स्पेशल वंदे भारत ट्रेन 24 अक्टूबर से चलाई जाएगी। ट्रेन में अभी एसी चेयर कार में यात्रा करने के लिए 300 से अधिक सीट,जबकि एसी एग्जीक्यूटिव क्लास में सभी दिन 30 से अधिक सीटें खाली हैं। ट्रेन में 8 एसी चेयर कार लगाए जाएंगे, जबकि 1 एसी एग्जीक्यूटिव क्लास का कोच लगाया जाएगा। त्योहरी सीजन दीपावली, छठ के मौके पर 24 अक्टूबर से 8 नवंबर तक 13 फेरे के लिए यह ट्रेन चलाई जाएगी। लखनऊ से 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर और 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 तक 13 फेरे के लिए चलाई जाएगी।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन में अभी काफी सीट खाली है। यात्रियों को प्रीमियम क्लास सुविधा के लिए टिकट की बुकिंग करा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रेन में तेजी से कम समय में यात्रा कराएगी। वाईफाई, रीडिंग लाइट्स और मल्टीमीडिया एंटरटेनमेंट सिस्टम ट्रेन में मौजूद मिलेगा। उन्हाेंने बताया कि लखनऊ से जाने वाली ट्रेन में 25 अक्टूबर को एसी चेयर में 385 सीट, 26 अक्टूबर को 344 सीट, 27 अक्टूबर को 332 सीट, 28 अक्टूबर को 380 सीट खाली है, जबकि 30 अक्टूबर को 240 सीट खाली है। इसके साथ ही छपरा से आने वाली ट्रेन में 25 अक्टूबर को 434 सीट, 26 अक्टूबर को 441 सीट, 27 अक्टूबर को 436 सीट, 28 अक्टूबर को 439 सीट और 30 अक्टूबर को 439 सीट खाली है।

लखनऊ से वंदे भारत ट्रेन दोपहर 2:15 मिनट बजे निकलेगी। 4:05 मिनट बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी। वहां पर ट्रेन दो मिनट के लिए रूकेगी। इसके बाद 6:20 मिनट बजे वाराणसी पहुंचेगी। यहां पर ट्रेन का पांच मिनट तक ठहराव रहेगा। 7 बजकर 33 मिनट पर ट्रेन गाजीपुर पहुंचेगी। दो मिनट के यहां पर ट्रेन रुकेगी। इसके बाद 8 बजकर 23 मिनट पर ट्रेन बलिया पहुंचेगी। ट्रेन यहां पर दो मिनट के लिए रूकेगी। 8 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन सुरेमनपुर पहुंचेगी। दो मिनट के बाद ट्रेन 9 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन छपरा पहुंचेगी।

छपरा से यह ट्रेन रात में 11 बजे निकलेगी। 11: 35 मिनट पर ट्रेन सुरेमनपुर पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद ट्रेन बलिया के लिए निकलेगी। रात 12:05 बजे ट्रेन बलिया पहुंचेगी। इसके बाद 12 बजकर 59 मिनट पर ट्रेन गाजीपुर पहुंचेगी। रात में 2:30 बजे यह ट्रेन वाराणसी में पहुंचेगी। सुल्तानपुर में ट्रेन सुबह 4 बजकर 48 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 6:30 मिनट पर ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी।
'