Today Breaking News

त्योहारों में वाया गाजीपुर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, यात्री यहां जान लें टाइम टेबल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अमितेश सिंह, गाजीपुर: रेलवे प्रशासन की ओर से दशहर-दिवाली, छठ पूजा समेत अन्य त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते कई गाड़ियां चलाई गईं हैं। त्योहारी सीजन में भीड़ को कम करने के लिए यात्रियों की मांग पर लखनऊ–छपरा के बीच वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे की ओर से लिया गया है। 
यह ट्रेन वाया वाराणसी, सुरेमनपुर, बलिया और गाजीपुर सिटी होते हुए चलाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इस ट्रेन के संचालक को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड की अनुमति पर त्योहार के सीजन में भीड़ को देखते हुए यह ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। आरक्षित वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन लखनऊ और छपरा से 25 अक्टूबर से 8 नवंबर 2024 तक 13 फेरों के लिए किया जाएगा।

पीआरओ अशोक कुमार ने यह भी बताया कि गाड़ी संख्या 02270 लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर और 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवंबर 2024 तक लखनऊ से चलेगी। यह ट्रेन 14:15 बजे लखनऊ से चलकर सुल्तानपुर 16:05 बजे आएगी और 16:07 बजे खुल जाएगी। वाराणसी जंक्शन पर यह गाड़ी 18:20 बजे आएगी, 18:25 बजे खुल जाएगी। गाजीपुर सिटी 19:33 बजे आएगी और 19:35 बजे खुल जाएगी। बलिया 20:23 बजे आएगी और 20:25 बजे खुल जाएगी। सुरेमनपुर 20:55 बजे आएगी और 20:57 बजे छपरा के लिए खुल जाएगी। वहीं 21:30 बजे छपरा पहुंचेगी।

ये ट्रेन वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 02269 छपरा–लखनऊ वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर और 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवंबर 2024 तक छपरा से 23:00 बजे के खुलकर सुरेमनपुर 23:35 आएगी। सुरेमनपुर 23:37 बजे खुल कर दूसरे दिन बलिया 00:05 बजे पहुंचेगी।बलिया से यह ट्रेन 00:07 बजे गाजीपुर सिटी के लिए खुलेगी। गाजीपुर यह ट्रेन 00:59 बजे आकर 01:01 बजे अगले स्टेशन के लिए खुलेगी। यह ट्रेन वाराणसी जंक्शन 02:30 आएगी और 02:35 बजे खुल जाएगी। सुल्तानपुर से 04:48 आकर 04:50 बजे छूटकर 06:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 8 कोच होंगे। पीआरओ ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपील की, इस ट्रेन के रूट, ठहरावों और समय-सारणी (टाइम टेबल) की जानकारी के लिए यात्री हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करें। यात्री रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर भी इस ट्रेन की जानकारी के लिए देख सकते है।
'