Today Breaking News

गाजीपुर में जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के पास युवक को मारी थी गोली, पिस्टल समेत 2 बदमाश गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों आपसी रंजिश में फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
कुछ दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आदर्श बाजार के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के पास रंजिश में एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी, जिसमें वह जख्मी हो गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।

इसी बीच दो आरोपी पवन चौबे और टिंकू यादव उर्फ सन्तदयाल यादव को पवहारी बाबा आश्रम आदर्श बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी पवन चौबे के पास से एक पिस्टल .32 बोर बरामद किया गया। बरामद पिस्टल के आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गई।

शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कुछ दिन पूर्व फायरिंग की वारदात हुई थी। इसी मामले में दो आरोपियों को वारदात में प्रयुक्त पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
'