Today Breaking News

दिल्ली के लिए सफर हुआ आसान, दिवाली में चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. त्योहारों में दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर वीकली स्पेशल ट्रेन 40 ट्रिप के लिए चलाई है। 
यह ट्रेन गोरखपुर से 22 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक और आनन्द विहार टर्मिनस से 23 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक रोजाना चलाई जाएगी। रेलवे ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

यह है ट्रेन का शेड्यूल
05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर वीकली स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे चल कर मोतीपुर से 07.02 बजे, मेहसी से 07.19 बजे, चकिया से 07.30 बजे, पिपरा से 07.40 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 08.00 बजे, सगौली से 08.27 बजे, बेतिया से 08.52 बजे, नरकटियागंज से 09.35 बजे, हरिनगर से 09.55 बजे, बगहा से 10.27 बजे, गोरखपुर से 15.00 बजे, बस्ती से 16.03 बजे, गोण्डा से 17.35 बजे, लखनऊ से 20.10 बजे, हरदोई से 21.40 बजे, शाहजहाँपुर से 22.41 बजे और दूसरे दिन मुरादाबाद से 01.40 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर वीकली स्पेशल ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनस से 07.00 बजे चल कर मुरादाबाद से 10.20 बजे, शाहजहाँपुर से 12.25 बजे, हरदोई से 13.11 बजे, लखनऊ से 15.30 बजे, गोण्डा से 18.05 बजे, बस्ती से 19.30 बजे, गोरखपुर से 21.10 बजे, बगहा से 23.47 बजे, दूसरे दिन हरिनगर से 00.12 बजे, नरकटियागंज से 00.35 बजे, बेतिया से 01.12 बजे, सगौली से 01.37 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 02.05 बजे, पिपरा से 02.35 बजे, चकिया से 02.47 बजे, मेहसी से 03.00 बजे और मोतीपुर से 03.22 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 04.50 बजे पहुंचेगी।
'