गाजीपुर में गोली कांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, जांच का दायरा बढ़ा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के अंतर्गत सुहवल थाना क्षेत्र के सरैयां गांव में बीते गुरुवार की देर शाम को हुए चर्चित गोलीकांड के मामले में पुलिस ने तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी में प्रतीक, शुभम, और दिनेश शामिल हैं, जो डुहियां गांव के निवासी हैं। ये सभी पुलिस की कार्रवाई से भागने की फिराक में थे।
पुलिस ने रविवार को घटना के चौथे दिन आरोपियों के घरों पर छापेमारी की। पकड़े गए तीनों आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ के बाद मेडिकल मुआयना कराया गया। इसके बाद उन्हें संबंधित धाराओं में चालान कर सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपियों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया।
वहीं, पुलिस अब हमले में प्रयुक्त असलहों और फरार चल रहे मुख्य आरोपी सहित कुल छह लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस की कई टीमें इन आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन बाकी के फरार आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
बीते गुरुवार की देर शाम को गोली लगने से घायल हुए धर्मेंद्र बिंद (22) का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में अभी भी जारी है। जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर की देर शाम को मामूली नोकझोंक के बाद बगल के डुहियां गांव के आधा दर्जन से अधिक मनबढ़ों ने धर्मेंद्र को निशाना बनाकर गोली मारी थी, जिसके बाद वह घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल गाजीपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और फिर वहाँ से वाराणसी रेफर किया गया।
इस मामले में घायल धर्मेंद्र की बहन सविता की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद, शनिवार को राज्य सभा सांसद डॉक्टर संगीता बलवंत भी पीड़ित परिवार और गांव के लोगों से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांव में अभी भी पुलिस बल तैनात है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि धर्मेंद्र बिंद को गोली मारने के मामले में तीन वांछितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।