गाजीपुर में तीन खिलाड़ियों ने खो-खो में जीता गोल्ड, लोगों ने दी बधाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां के रेवतीपुर गांव के तीन होनहार खो-गखो खिलाड़ियों ने अयोध्या में आयोजित 68वीं सीनियर/जूनियर प्रादेशिक विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर गाजीपुर का नाम रोशन किया है। मंगलवार को हुए इस फाइनल मुकाबले में निकेश पाल, प्रमोद यादव और नीतू गोंड ने अपने शानदार खेल से सभी को प्रभावित किया।
जूनियर बालिका वर्ग में रेवतीपुर की नीतू गोंड ने वाराणसी मंडल की टीम का नेतृत्व करते हुए फाइनल मुकाबले में मेजबान अयोध्या को 9-1 से करारी शिकस्त दी। उनकी दमदार कप्तानी और उत्कृष्ट खेल की बदौलत वाराणसी मंडल ने गोल्ड मेडल और विजेता कप पर कब्जा जमा लिया। नीतू के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया और पहली ही कोशिश में विजय हासिल की।
वहीं, सीनियर बालक वर्ग के फाइनल में निकेश पाल और प्रमोद यादव ने वाराणसी मंडल की टीम से खेलते हुए गोरखपुर को 15-5 से मात दी। दोनों खिलाड़ियों के दमदार खेल के चलते टीम ने आसानी से गोल्ड मेडल और कप अपने नाम किया। निकेश और प्रमोद ने पूरे मैच के दौरान अपनी कुशलता से विरोधी टीम को किसी भी मौके पर हावी नहीं होने दिया।
जैसे ही गाँव और इलाके के लोगों को इन खिलाड़ियों की जीत की खबर मिली, खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए जश्न मनाया। खेल प्रेमियों ने इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी ये खिलाड़ी इसी तरह से जिले का नाम रोशन करते रहेंगे।
गोल्ड मेडल विजेता तीनों खिलाड़ियों ने अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि उनका लक्ष्य शुरू से ही गोल्ड मेडल जीतना था। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ तैयारी की थी। इस जीत के बाद वे गर्व महसूस कर रहे हैं।
कोच और चयनकर्ता लालबहादुर यादव ने बताया कि ये तीनों खिलाड़ी रेवतीपुर गाँव के निवासी हैं और नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा के छात्र हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अभ्यास के लिए समय निकालने और कड़ी मेहनत ने ही इन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।
उन्होंने इस जीत का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों के आशीर्वाद और दोस्तों के सहयोग को दिया और कहा कि यदि कोई भी खिलाड़ी सफलता पाना चाहता है तो उसे कड़ी मेहनत के साथ खेल की बारीकियों पर ध्यान देना होगा।