Today Breaking News

गाजीपुर में कुएं में गिरने से किशोरी की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में रेवतीपुर गाँव में मंगलवार को 13 वर्षीय जूली खरवार की दुखद मौत हो गई। खेलते समय जूली का अचानक पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई। 
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसकी जान बचाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

घटना के बाद ग्रामीणों में ने किशोरी के परिजनों को सूचित किया ।इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
'