Today Breaking News

बनारस से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव...यात्री सीटों के नीचे छिपे, मुकदमा दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कानपुर में गुरुवार शाम को वंदे भारत एक्सप्रेस पर अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया। पनकी स्टेशन से गुजर रही ट्रेन पर पथराव के बाद हड़कंप मच गया। वाराणसी से दिल्ली जा रही 22435 वंदेभारत एक्सप्रेस के एसी चेयरकार कोच में पनकी स्टेशन के पास पथराव किया गया।
पथराव के दौरान कोच का एक शीशा टूट गया। पत्थरबाजी से कोच के यात्रियों में हड़कंप मच गया। कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ पनकी में अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जीआरपी, आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने पनकी से भाऊपुर तक पेट्रोलिंग के साथ गश्त की।

गुरुवार को ट्रेन शाम 7.05 बजे जैसे ही पनकी स्टेशन के आउटर सिग्नल से प्रवेश कर रही थी, वैसे ही सी-7 कोच पर पत्थरबाजी शुरू हुई। एक पत्थर सी-7 कोच के शीशे में लगा तो शीशा टूट गया। इससे कोच के यात्रियों में हड़कंप मच गया।

मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की गई
कई यात्री तो सीटों से नीचे झुक गए। आरपीएफ पनकी ने बताया चालक और टीटीई ने कंट्रोल को सूचना दी थी। इस पर आरपीएफ में अज्ञात के खिलाफ रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा में गुरुवार को मुकदमा पंजीकृत करके पड़ताल शुरू कर दी गई है।
'