गाजीपुर में आगामी चुनाव को लेकर सपाइयों ने बनाई रणनीति
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जंगीपुर सपा कार्यालय में सपाइयों ने आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। विधानसभा के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष मुन्नीलाल राजभर ने कहा कि सबसे बड़ी जिम्मेदारी संगठन की है। चाहे वह बड़ा हो या छोटा। सबकी जिम्मेदारी एक है। आने वाले चुनाव को हम फतह करेंगे।
विधायक डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने कहा कि हमारा संगठन ही हमारी ताकत है। इसलिए आप सभी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करते हुए आगे बढ़कर सभी बूथ, सेक्टर ब्लॉक और जोनल प्रभारी अपने-अपने जिम्मेदारी को समझ कर पार्टी को मजबूत करने का काम करें। विधायक ने कहा कि हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं।
आप हमारे साथ मजबूती से खड़े रहें तो आने वाली 2027 में अगर हम सत्ता में आए तो हमारी आपकी सभी समस्याएं जो पेंडिंग पड़ी हुई हैं, उसे हम पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रयासरत हैं कि अपने विधानसभा में जो भी सड़कें और बिजली की समस्याएं हैं। वह जल्द से जल्द खत्म हो ताकि हमारे विधानसभा के किसान और नौजवान खुशहाल हो सके।