Today Breaking News

अधिकारियों के बल पर चुनाव जीतना चाहती है बेईमान सरकार - शिवपाल सिंह यादव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाले उप चुनाव को सरकार बेईमानी से जीतना चाहती है। पर समाजवादी पार्टी भाजपा के इस मंसूबे को सफल नहीं होने देगी।
हमारी आयोग के साथ-साथ जिले के डीएम से मांग है कि जो भी चुनाव हो रहे हैं निष्पक्ष कराया जाए। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बेईमानी नहीं होने देंगे। यह बातें शिवपाल यादव ने आजमगढ़ जिले के अहिरौला के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे विजय बहादुर यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित दंगल समारोह के कार्यक्रम में कहीं। सपा महासचिव का कहना है कि इस दंगल में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक के बड़े-बड़े पहलवान शामिल हुए हैं।

सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि कुश्ती ग्रामीण और हिंदुस्तानी खेल है। मुलायम सिंह यादव का प्रिय खेल कुश्ती रहा है। ऐसे में नेताजी ने पहलवानो और साहित्यकारों का सम्मान किया। आज जो पहलवान और साहित्यकार भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं वह भी नेताजी की तारीफ करते हैं। नेताजी के अधिक किसी भी नेता ने अभी तक ग्रामीण खेल को महत्व नहीं दिया है आज विदेशी खेल को महत्व मिल रहा है। सपा महासचिव का कहना है की कुश्ती का खेल हिंदुस्तानी और ग्रामीण खेल है। इसको महत्व मिलना चाहिए।

सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि प्रदेश में होने वाले सभी 9 विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का इंडिया गठबंधन चुनाव जीतेगा सरकार भले ही अधिकारियों के बल पर चुनाव जीतना चाहती है पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बेमानी नहीं होने देंगे। भाजपा पर निशाना चाहते हुए शिवपाल यादव का कहना है कि बेईमान सरकार चुनाव नहीं जीत रही है।

सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव का कहना कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है लगातार हत्या लूट और रेप की घटनाएं हो रही हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है।

झूठी रिपोर्ट लिखी जा रही है। सरकार अपने हिसाब से कार्रवाई कर रही है आज रेल की घटनाएं हवाई जहाज में घटनाएं हो रही हैं। इससे समझा जा सकता है कि भाजपा ने जनता के बीच अपना इकबाल खो दिया है।
'