CM योगी ने काशी से शुरू की संस्कृत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति योजना, गाजीपुर के 938 विद्यार्थियों को मिलेगी धनराशि
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विद्या की राजधानी काशी से प्रदेश के सभी संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना की विधिवत शुरुआत की।
इस योजना के तहत जनपद गाज़ीपुर के 938 संस्कृत छात्रों के बैंक खातों में 8,26,200 रुपये की धनराशि लखनऊ से स्थानांतरित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने 10 छात्रों को छात्रवृत्ति का डेमो चेक वितरित किया, जिसे देखकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को खेल कूद में उत्कृष्टता के लिए ट्रैक सूट वितरित किए गए। एथलेटिक्स और कुश्ती में मंडल स्तर और राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को मुख्य विकास अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा ट्रैक सूट प्रदान किए गए।
सीएम योगी का स्वागत करतेसंपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति। |
जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने कहा, “हमारे जनपद के सभी विद्यालयों में खेलकूद को पाठ्यक्रम का हिस्सा माना जाए। खेल खेलने से छात्रों में अनुशासन और लीडरशिप की भावना विकसित होती है। विद्यालय एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव है।”
कार्यक्रम के अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजकीय सीटी इंटर कॉलेज के प्राचार्य, अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।