Today Breaking News

लखनऊ-छपरा वाया गाजीपुर चलेगी वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन ने आगामी त्यौहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए लखनऊ-छपरा के मध्य एक जोड़ी वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन वाराणसी, सुरेमनपुर, बलिया और गाजीपुर सिटी के मार्ग से गुजरेगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से 08 नवम्बर तक 13 फेरों के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन आठ कोच में संचालित होगी, और इसके संचालन के दौरान निम्नलिखित समय सारणी होगी:

02270 लखनऊ-छपरा वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस:

प्रस्थान: लखनऊ से 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर और 01 से 08 नवम्बर तक, 14:15 बजे।

स्टॉपेज

सुल्तानपुर: 16:05/16:07 बजे

वाराणसी जं: 18:20/18:25 बजे

गाजीपुर सिटी: 19:33/19:35 बजे

बलिया: 20:23/20:25 बजे

सुरेमनपुर: 20:55/20:57 बजे

छपरा: 21:30 बजे

02269 छपरा-लखनऊ वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस:

प्रस्थान: छपरा से 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर और 01 से 08 नवम्बर तक, 23:00 बजे।

स्टॉपेज:

सुरेमनपुर: 23:35/23:37 बजे

बलिया: 00:05/00:07 बजे

गाजीपुर सिटी: 00:59/01:01 बजे

वाराणसी जं: 02:30/02:35 बजे

सुल्तानपुर: 04:48/04:50 बजे

लखनऊ: 06:30 बजे

इस आरक्षित ट्रेन की संरचना में 08 वन्देभारत कोच होंगे, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान आरामदायक अनुभव मिलेगा। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने यह जानकारी साझा की है।

'