गाजीपुर में मिठाई के दुकानों पर छापेमारी, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 70 किलो मिठाई नष्ट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के कई नमूने जमा किए गए एवं मानव उपभोग के लिए उपयुक्त न पाए जाने के कारण लगभग 70 किलोग्राम मिठाई नष्ट कराया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12,100 बताई जा रही है। इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हडकंप मचा है।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा छापेमारी करते हुए सरस्वती नगर जंगीपुर स्थित विशाल की दुकान से दूध मलाई कोकोनट स्वीट्स 01 नमूना, बिजवनपुर मरदह स्थित मेसर्स वर्मा स्वीट हाउस से छेना मिठाई का 01 नमूना, मरदह स्थित इन्द्रासन के दुकान से किशमिश का 01 नमूना, शहाबुद्दीनपुर भड़सर स्थित मेसर्स जनता स्वीट हाउस के प्रोपराइटर चन्दन प्रसाद गुप्ता के मिठाई निर्माण दुकान में मानव उपभोग हेतु उपयुक्त न पाये जाने के कारण 15 किलोग्राम बर्फी, 30 किलोग्राम छेना मिठाई नष्ट कराया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 9600 रुपये बताई जा रही। मरदह स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों से 2500 रुपये कीमत की 25 किलोग्राम जलेबी नष्ट कराया गया।
अधिकारियों ने बताया कि जमा किए गए खाद्य पदार्थों के सेम्पल खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उप्र भेजे जा रहें है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन मिश्र के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों डॉ तूलिका शर्मा, गुलाबचन्द गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, पंकज कुमार कन्नौजिया, विरेन्द्र यादव एवं अरविन्द प्रजापति की टीम द्वारा की गई।