Today Breaking News

गाजीपुर में शराब की दुकानों पर छापेमारी, ओरवर रेटिंग को लेकर दी चेतावनी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अमारी गेट पर जखनिया एसडीएम रवीश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस, आबकारी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शराब की दुकानों पर जांच-पड़ताल की। यह कार्रवाई आगामी त्योहारों को देखते हुए की गई।
टीम ने अमारी गेट पर इंग्लिश और देशी शराब की दुकानों के साथ-साथ बियर की दुकानों में ओवर रेटिंग और अन्य कमियों की बारीकी से जांच की। इस दौरान दुकानदारों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई और त्योहार के समय सीसीटीवी कैमरे को चालू रखने के निर्देश दिए गए।ज्वाइंट टीम ने ओवर रेटिंग के बढ़ते मामले पर कड़ी चेतावनी दी। अधिकारियों ने कहा कि यदि किसी दुकानदार द्वारा कालाबाजारी की गई तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आबकारी पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने रूट मार्च निकालते हुए विभिन्न स्थानों पर दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए और नियमों का पालन करने की सख्त सलाह दी। अमारी गेट, मुख्य बाजार दुल्लहपुर और जलालाबाद जैसे स्थानों पर टीम ने जांच-पड़ताल की।इस दौरान जखनिया एसडीएम रवीश गुप्ता, सीओ भूड़कुडा बलराम, आबकारी निरीक्षक गाजीपुर, और दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे।
'