गाजीपुर में कटियाबाजों और बकायेदारों के खिलाफ छापेमारी, बिजली चोरी में 12 लोगों पर FIR
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर में बिजली चोरी और बकायदारों पर सख्ती के लिए बिजली विभाग और विजिलेंस टीम ने संयुक्त रेड की। सुबह-सुबह हुई इस छापेमारी में मोहल्ला प्रकाश टॉकीज, सट्टी मस्जिद, निगाही बेग, रायगंज, स्टीमर घाट, संघत कला और वैद्य टोली जैसे इलाकों में अचानक से टीम पहुंची तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
रेड के दौरान बिजली चोरी के 12 मामले सामने आए, जिनमें मीटर से बाईपास कर बिजली का अवैध इस्तेमाल हो रहा था। विभाग ने सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। इसके साथ ही, बकाया बिल का भुगतान न करने पर 17 उपभोक्ताओं का कनेक्शन खंभे से काट दिया गया।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड नगर आशीष शर्मा ने बताया कि विभाग का यह अभियान शहर में लगातार जारी रहेगा। “बिजली चोरी और बकाया बिल वसूली को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। आज 12 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है, जिन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, 17 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए हैं।”
रेड की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और कई उपभोक्ता बिल जमा करने को लेकर लाइन में लग गए। बिजली विभाग ने साफ किया कि भविष्य में भी इसी तरह की सख्ती जारी रहेगी, जिससे बिजली चोरी पर लगाम लग सके।