Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस ने बीमार युवक को पीटा, हालत खराब होने पर अस्पताल में कराया भर्ती

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सैदपुर पुलिस द्वारा बबूल की लकड़ी काटने पर एक युवक को थाने लाकर उससे मारपीट किया गया। जब प्रताड़ना से युवक की हालत खराब हो गई, तो उसे गुपचुप तरीके से खुद के पैसों से एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
जीयनचक गांव निवासी धुराहू बिंद बुधवार को सैदपुर के मदारीपुर में जलावन के लिए बबूल की लकड़ी काट रहा था। इसी दौरान सैदपुर थाने के दो सिपाही मौके पर पहुंच गए और उसे पकड़ कर थाने ले आए। आरोप है कि यहां युवक के साथ मारपीट की गई। जिसके कारण, अचानक उसकी हालत खराब हो गई। युवक की बिगड़ी हालत देख, आनन फानन में दोनों सिपाहियों ने उसे सैदपुर देवकली पंप नहर कैनाल के पास स्थित एक निजी चिकित्सालय में अपने खर्चे से भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

मामला बिगड़ता देख पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में भर्ती युवक के परिजनों को भी थाने बुला लिया। जहां सिपाहियों ने युवक के परिजनों से स्वस्थ हालत में उसे घर ले जाने का सुपुर्दगी नामा लिखवाया। पीड़ित युवक ने बताया कि जलावन के लिए छूट की लकड़ी काट रहा था। तभी दो पुलिसकर्मी पहुंच गए और मुझे मारपीट कर मेरा ₹3 हजार ले लिया। इसके बाद वह मुझसे और पैसों की मांगने लगे। जब मैं उन्हें और पैसे नहीं दे सका, तो उन्होंने मुझे थाने लाकर, बुरी तरह से मारना पीटना चालू कर दिया।

पीड़ित ने बताया कि उसकी पहले से ही खराब तबीयत रहती थी जिस वजह से उसका इलाज चल रहा है। पुलिस की मारपीट से मेरी हालत और खराब हो गई। इसके बाद मुझे पुलिस वालों ने ही इस अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि घुराहु की हालत ठीक नहीं है। हम उसे बड़े अस्पताल में बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। घटना के बाबत सैदपुर थाने के पुलिस कर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की जाएगी।
'