पिकअप की चेचिस के नीचे चेंबर में शराब छिपाकर ले जाते थे बिहार...दो तस्कर गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पुलिस को चकमा देने के लिए पिकअप की चेचिस नीचे से काटकर चेंबर बनाया था। उसमें शराब छिपाकर ले जाते थे। सूचना पर पुलिस ने पिकअप को रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर नहीं रुका। वह गाड़ी लेकर भागने लगे।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि बिहार में शराब बन्दी है इसलिए हमलोग उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर गाड़ियों में लादकर चोरी छिपे बिहार ले जाकर ऊँचे दाम पर बेच देते हैं जिससे हमलोगों को अच्छा लाभ मिल जाता है।
उन्होंने बताया कि यह शराब हमलोग मिर्जामुराद बनारस से लेकर बिहार जा रहे थे। पकड़े गए अभियुक्त में लगनदेव दास,आमोद कुमार यह दोनों थाना गंगा बृज, जनपद वैशाली के रहने वाले है।