Today Breaking News

गाजीपुर एसपी ने थानेदारों से कहा- हिस्ट्रीशीटरों, टाॅप-टेन अपराधियों, लुटेरो पर करें कार्रवाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस दीपावली और अन्य आगामी त्योहारों को लेकर अलर्ट मोड में है। अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन सभागार में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए मातहतों के साथ बैठक की।
बैठक में धनतेरस, दीपावली और डाला छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने की तैयारी का जायजा लिया गया। साथ ही, थानों में मेंस और बैरक मरम्मत कार्यों पर भी चर्चा की गई। विवादित मामलों में तत्काल निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि त्योहारों में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो।
एसपी डॉ. ईरज राजा ने सभी थानेदारों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों, टॉप-टेन अपराधियों, लुटेरों और वाहन चोरों पर सख्त निगरानी रखें और अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लिया जाए और तुरंत कार्रवाई की जाए।
त्योहारी सीजन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, एसपी ने सभी प्रभारी निरीक्षकों और थानाध्यक्षों को रात में नियमित गश्त करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर/ग्रामीण), सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी, और थानों के प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
'