गाजीपुर में नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप,14 लोग गंभीर रूप से घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रेवतीपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गाँव के पास ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे पर बुधवार को गाजीपुर से बिहार जा रही बारातियों से भरा तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया।हादसे में पिकअप में सवार 14 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। हादसे के बाद हाईवे के बीचों-बीच खून से लथपथ घायलों की चीख-पुकार मच गई.
घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से गाजीपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
ये लोग हुए घायल
पिकअप में सवार घायल साबिर, निवासी रोहतास, बिहार ने बताया कि वह अपने बेटे बादल की बारात लेकर गाजीपुर से गांव लौट रहे थे। पकड़ी गाँव के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गईय़ जिसमें चालक मकसूद और अन्य बाराती रौवसीर, जाबिर, भोला, मुन्ना, खुर्शिद, गुड्डू, सलमान, जुबैर, इस्तियाक, सुलेमान, कुर्बान, जाकिर और साबिर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस और ग्रामीणों के प्रयासों से हाईवे पर बिखरे सामान और पिकअप को हटाया गया। करीब एक घंटे बाद वाहनों का आवागमन बहाल हो सका। पुलिस ने घटना की जानकारी घायल बारातियों के परिजनों को दे दी है।
प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि पिकअप पलटने से हुए इस हादसे में 14 बाराती घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाराती गाजीपुर से बिहार अपने गाँव जा रहे थे।