दिल्ली-मुंबई जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत, रेलवे ने चलाई 3 स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर में दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने तीन नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इनमें गोरखपुर-दिल्ली, गोरखपुर-मुम्बई और छपरा-नई दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। ये विशेष ट्रेनें अक्टूबर और नवंबर के महीनों में अलग-अलग ट्रिप के लिए निर्धारित तारीखों पर चलाई जायेंगी, ताकि यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा और राहत मिल सके।
गोरखपुर से 05003 स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर और 06 नवंबर, 2024 को प्रत्येक बुधवार को 21:15 बजे चलेगी। यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, बुढ़वल, सीतापुर जं., बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचकर 13:15 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05004 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर और 07 नवंबर, 2024 को 15:15 बजे दिल्ली से चलेगी और गोरखपुर 07:30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें जनरेटर सह लगेज यान, साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के कोच शामिल हैं।
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) से गोरखपुर के लिए 01019 अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर, 2024 को 14:30 बजे चलेगी। यह ट्रेन दादर, थाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ऊरई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गोण्डा, और बस्ती होते हुए गोरखपुर 23:00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 01020 गोरखपुर से मुम्बई के लिए 30 अक्टूबर, 2024 को 00:45 बजे चलेगी। इस ट्रेन में कुल 17 अनारक्षित कोच होंगे।
छपरा से 05111 स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर, 04 और 11 नवंबर, 2024 को 14:00 बजे चलेगी। यह ट्रेन मसरख, दिघवा दुबौली, थावे, तमकुही रोड, पड़रौना, कप्तानगंज, पिपराईच, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा और अन्य स्टेशनों से होकर नई दिल्ली 11:50 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 05112 नई दिल्ली-छपरा स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर, 05 और 12 नवंबर, 2024 को 12:50 बजे चलेगी। इस ट्रेन में 23 कोच होंगे, जिसमें साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच शामिल हैं।
इन स्पेशल ट्रेन का संचालन यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, ताकि वे त्यौहारों के दौरान सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर सकें। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन स्पेशल ट्रेन का उपयोग करें।