स्पेशल ट्रेनों की घोषणा...जम्मू से बिहार और पश्चिम बंगाल वाया यूपी को जाएंगी ये फ़ास्ट ट्रेनें
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. दिवाली से पहले रेलवे ने 15 और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। यह ट्रेनें दिल्ली, पंजाब व जम्मू से मुरादाबाद होते हुए बिहार व पश्चिम बंगाल के लिए चलेंगी, जो ट्रेनें पहले से चल रही हैं उनके फेरे बढ़ाए गए हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि छठ पूजा के बाद तक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। मंडल के मुरादाबाद, बरेली, हापुड़, शाहजहांपुर स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव होगा। ट्रेनों में अनारक्षित कोच भी होंगे।
इससे ज्यादा संख्या में यात्री इन ट्रेनों का लाभ ले सकेंगे। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद से 40 से अधिक स्पेशल ट्रेनें होकर गुजरेंगी। जिन लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं, उन्हें काफी राहत मिलेगी।
यह स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
04498-97 आनंदविहार-बलिया-आनंदविहार
05037-38 आनंदविहार-बनारस-आनंदविहार
05273-74 दरभंगा-दौराई-दरभंगा
04022-21 आनंदविहार-सीतामढ़ी-आनंदविहार
04032-31 आनंदविहार-सहरसा-आनंदविहार
04080-79 दिल्ली-बनारस-दिल्ली
04530-29 बठिंडा-बनारस-बठिंडा
04096-95 दिल्ली-अयोध्या-दिल्ली
04518-17 गोरखपुर-चंडीगढ़-गोरखपुर
04044-43 आनंदविहार-गोरखपुर-आनंदविहार
04038-37 दिल्ली-आजमगढ़-दिल्ली
04645 जम्मूतवी-बरौनी
04078-77 आनंदविहार-पटना-आनंदविहार
04010-09 आनंदविहार-जोगबानी-आनंदविहार
04058-57 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर-आनंदविहार