Today Breaking News

गाजीपुर में शराब सेल्समैन से लूटकांड का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र में चार दिन पहले हुए शराब सेल्समैन से साढ़े चार लाख रुपये की लूटकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस लूटकांड के दो मुख्य साजिशकर्ताओं शहजाद हाशमी और असलम उर्फ काजू खान को शुक्रवार शाम सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी गांव के एक मकान से गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां कड़ी पूछताछ के बाद उनका मेडिकल मुआयना कराया गया और संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया। गंभीर आरोपों को देखते हुए न्यायालय ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया।

इस लूटकांड की घटना सोमवार को सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी में हुई थी। अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन मनीष पांडेय, जो कि बिक्री की राशि 4,54,330 रुपये लेकर दिलदारनगर जा रहे थे, रास्ते में नगसर क्रॉसिंग के पास बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें चाकू से धमकाते हुए नकदी भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित सेल्समैन ने नगसर हाल्ट थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान कुल पांच संदिग्ध लुटेरों की पहचान की थी। इनमें से एक को पुलिस ने पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था और उसके पास से डेढ़ लाख रुपये बरामद किए थे।

प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने जानकारी दी कि इस लूटकांड में पांच आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से एक को पहले गिरफ्तार किया गया था और दो अन्य आज पकड़े गए। इस लूटकांड के दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। दिवाकर ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर के साथ उपनिरीक्षक प्रेमनाथ श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक रामबालक, कांस्टेबल अमरजीत चौधरी, विवेक कुमार, और विष्णु मौर्य जैसे पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस टीम अभी भी लूटकांड के फरार आरोपियों की तलाश में सक्रिय है और जल्द ही इस मामले में पूरी सफलता की उम्मीद कर रही है।
'