Today Breaking News

ट्रेनों में भारी भीड़ और लंबी वेटिंग, अंधाधुंध बढ़ा बसों का किराया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिवाली और छठ में जहां स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाने के बाद भी सामान्य ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। आरक्षित सीट के लिए लंबी प्रतिक्षा सूची है। इसका फायदा उठा कर निजी बस मालिकों ने अंधाधुंध बस का किराया बढ़ा दिया है। लखनऊ से गाजीपुर तक तीन से चार प्राइवेट बसें रोज जा रही हैं। उन्होंने किराया 219 रुपये तक बढ़ा दिया है। सीट की चाहत में लोग मनमाना भाड़ा भी खुशी खुशी दे रहे हैं।
गाजीपुर से लखनऊ होते हुए दिल्ली रूट पर गिनी चुनी ही ट्रेनें हैं, जो ट्रेनें जाती भी हैं वो घूमकर जाती हैं। उधर, लखनऊ रूट पर परिवहन निगम भी लंबी दूरी के चलते बसें नहीं चला रही है। इसका लाभ निजी बस मालिक उठा रहे हैं। लंका से लखनऊ के लिए तीन-चार वातानुकूलित बसें चल रही हैं, इनका किराया करीब एक माह पहले 660 रुपये था, जो पिछले तीन-चार दिनों से बढ़ कर 879 रुपये हो गया है। 

वजह लंबी दूरी की ट्रेनों के आरक्षित कोच में यात्रियों को सीटें नहीं मिल पा रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि त्योहारों में यात्रियों को सफर करने में दिक्कत न हो, इसके लिए विभिन्न त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण ट्रेनों में वेटिंग
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस : स्लीपर में 117 व थर्ड एसी में 125 वेटिंग
सुहेलदेव एक्सप्रेस : स्लीपर में 105 व थर्ड एसी में 66 वेटिंग लिस्ट
बांद्रा : आरक्षित कोच में 150 वेटिंग लिस्ट है।
कामायनी एक्सप्रेस : स्लीपर में 172 वेटिंग लिस्ट

यह स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं
रेलवे प्रशासन त्योहारों पर विशेष ट्रेनें चला रही हैं। 10 अक्तूबर से उधना-बरौनी, 6 अक्तूबर से आनंद विहार टर्मिनल-बरौनी का संचालन किया जा रहा है। एक नवंबर से आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी का संचालन हो रहा है। वहीं वंदे भारत का संचालन 25 अक्तूबर से किया जा रहा है।
'