Today Breaking News

गाजीपुर में शराब सेल्समैन से हुई लूट...एक आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सेवराई के नगसर हाल्ट थाना अंतर्गत एक शराब सेल्समैन से हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस ने आज भोर में करीब 5 बजे गहमर थाना क्षेत्र के सूरहा अमौरा मोड़ के पास मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घायल आरोपी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नगसर हाल्ट थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास बीते दिनों बाइक सवार तीन लुटेरों ने अंग्रेज़ी शराब के सेल्समैन को चाकू से आतंकित कर उनके पास से झोले में रखा 4 लाख 54 हजार 330 रुपए लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित सेल्समैन की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी और घटना के अनावरण में जुट गई थी।

घटना में पीड़ित की सूचना पर तीन आरोपियों को चिह्नित किया गया था। गाजीपुर पुलिस द्वारा संयुक्त टीम के साथ चेकिंग के दौरान पीली ट्विस्टर गाड़ी और रुपयों से भरे बैग के साथ एक अभियुक्त समीर निवासी कस्बा जमानिया थाना जमानियां को गिरफ्तार किया गया। इसके संबंध में विवेचक थाना नगसर हाल्ट द्वारा कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त समीर उर्फ इरफान ने वादी से लूटे गए बैग, पासबुक और आधार कार्ड को सुरहा मोड देवल पुलिया के पास फेंकने की बात बताते हुए बरामद करवाने की बात कही।
पुलिस अभियुक्त को बताए गए स्थान की ओर उपरोक्त वस्तुओं को बरामद करने हेतु पहुंची, तभी अचानक उप निरीक्षक प्रेमनाथ श्रीवास्तव को एक बारगी धक्का देकर उनके सरकारी पिस्टल छीनकर झाड़ियों की तरफ भाग निकला और पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया गया, तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी।

उसे प्राथमिक उपचार हेतु CHC भदौरा ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में गहमर कोतवाल राम सजन नागर ने बताया कि नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र में हुए शराब सेल्समैन से लूट के एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। घायल आरोपी का इलाज किया जा रहा है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
'