Today Breaking News

गाजीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में कोटेदार की मौत, परिजनों ने ग्राम प्रधान पर लगाया हत्या का आरोप

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शादियाबाद थाना क्षेत्र के सराय मलिकराज ग्राम सभा में कोटेदार के पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजन इस घटना के लिए ग्राम प्रधान और अज्ञात लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

परिजनों के अनुसार, घटना की शुरुआत तब हुई जब सुबह राशन वितरण के संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश कुमार अपने समर्थकों के साथ कोटेदार के घर पहुंचे। राशन देने की बात पर बात बढ़ गई और प्रधान प्रतिनिधि ने कोटेदार के घर पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। इस दौरान, उन्होंने डायल 112 को भी बुलाकर दबाव बनाने की कोशिश की।

इस दबाव के बीच कोटेदार के पति देवसरन राम (48) की हालत बिगड़ने लगी। परिजन तुरंत उन्हें सीएचसी मनिहारी ले गए, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले पर ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में कुछ लोगों को कोटेदार राशन नहीं दे रहे थे, इसी कारण वह कुछ समर्थकों के साथ कोटेदार के घर गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा बलिराम और शादियाबाद थाना प्रभारी श्याम जी यादव अपनी टीम के साथ सीएचसी मनिहारी पहुंचे। थानाध्यक्ष ने कहा कि तहरीर मिल गई है और जांच-पड़ताल की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
'