गाजीपुर जिले के गांव में दबंगों का कहर...दुकानदार को पीटकर किया लहूलुहान, FIR दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुडकुंडा कोतवाली अंतर्गत गौरा नामजद लालापुर गांव के पास दिनदहाड़े युवक को दुकान से खींचकर गडासा और लाठियां से पीट कर लहूलुहान कर दिया। किसी तरह लोगों ने बीच बचाव कर दबंग से छुड़ाया।
घायल अवस्था में संतोष राम भूडकुड़ा कोतवाली पहुंचा और चार के खिलाफ नामजद तहरीर। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने संतोष को वाराणसी के लिए रेफर किया।
पीड़ित संतोष ने बताया कि मामूली गुमटी में साग सब्जी तेल मशाला बेचकर जीविका चलाता है। दुकानदार ने कहा जो दबंग युवक है मेरी दुकान गांव में अच्छी चलती है इसी के विरोध में पहले भी कई बार शिकायत किए थे। इसी वजह से हमको मारपीट कर घायल कर दिया है। वहीं मामले को लेकर कोतवाल तारावती यादव ने कहा कि इस मामले में तहरीर मिला है मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल को अस्पताल भेजा गया है जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.