गाजीपुर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, संदिग्ध लोगों की ली तलाशी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस प्रशासन दीपावली समेत अन्य आगामी त्यौहारों को लेकर सतर्क नजर आ रहा है। पुलिस विभाग द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं। वहीं रात में सभी थानाक्षेत्रों में पुलिस फोर्स द्वारा पैदल गश्त की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानेदारों को अराजक तत्वों और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज बैंक चेकिंग, संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान के समस्त थानों द्वारा चलाया गया। सभी थाना क्षेत्रों में स्थित सभी बैंकों, संदिग्ध स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं की सघनता से जांच की गई। इस दौरान आम जनमानस को धोखा-धड़ी, जालसाजी, ठगी से बचाव हेतु जागरूक किया गया। सुरक्षा का भाव जागृत करते हुए सभी को सकुशल निडरता पूर्वक अपना कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा बैंकों की चेकिंग की गई। सोमवार होने और धनतेरस दीपावली को लेकर बैंकों में हो रही भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आज बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की। इस दौरान मौजूद लोगों को जालसाजी और धोखाधड़ी के प्रति जागरूक रहने की अपील भी की गई। बैंकों में पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी का अवलोकन किया।