Today Breaking News

गाजीपुर में 20 लाख लेकर नहीं की मकान की रिजिस्ट्री, पूर्व सैनिक और पत्नी पर FIR दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा के निर्देश पर जमानिया सर्किल के सुहवल थाना में बडौरा गांव के निवासी पूर्व सैनिक संजय श्रीवास्तव और उनकी पत्नी प्रेमलता श्रीवास्तव के खिलाफ नंदगंज थाना के ईशोपुर बरहपुर के रविंद्र कुमार जायसवाल की शिकायत पर बीस लाख रुपये के धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

रविंद्र कुमार जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उन्होंने संजय और प्रेमलता के साथ एक दो मंजिला मकान की रजिस्ट्री के लिए जमानिया तहसील में अनुबंध किया था। अनुबंध के अनुसार, उन्होंने एडवांस में बीस लाख रुपये संजय के खाते में डाले। 

हालांकि, काफी समय बीत जाने के बाद भी जब मकान की रजिस्ट्री नहीं हुई, तो रविंद्र ने उनसे रुपये की मांग की। रविंद्र का आरोप है कि जब उन्होंने राशि वापस मांगी, तो संजय और प्रेमलता ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और भगा दिया। इस गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुहवल थाना पुलिस ने पूर्व सैनिक और उनकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और दोनों की तलाश जारी है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रविंद्र कुमार जायसवाल की तहरीर पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है । पुलिस ने सभी संबंधित पहलुओं की गहनता से जांच करने का आश्वासन दिया है।

'