गाजीपुर के पूर्व कैप्टन बब्बन राम ने जीता गोल्ड, राष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट में 9 मेडल झटके
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में राष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट और सेना के अवकाश प्राप्त कैप्टन बब्बन राम ने महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित तीसरी नेशनल मास्टर्स स्पोर्ट्स और गेम्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल नौ पदक जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
बब्बन राम ने इस प्रतियोगिता में तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। सभी ने पूर्व कैप्टन बब्बन राम को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
तैराकी में 100 मीटर फ्री स्टाइल (गोल्ड), 100 मीटर बैक स्ट्रोक (गोल्ड), 50 मीटर ब्रेस्ट (सिल्वर) ,110 मीटर बाधा दौड़ (गोल्ड),डिस्कस थ्रो(ब्रॉन्ज),त्रिपल जंप (ब्रॉन्ज) ,लंबी कूद (ब्रॉन्ज) । उन्होंने आयोजन समिति द्वारा अतिरिक्त दो सिल्वर मेडल भी प्राप्त किए, जिससे उनके मेडल की कुल संख्या नौ हो गई।
कैप्टन बब्बन राम ने बताया कि यह उनके तीन साल के खेल करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। उन्होंने बताया, "अगर कुछ कर गुजरने की क्षमता है, तो उम्र कभी बाधा नहीं बन सकती। सिर्फ कड़े परिश्रम की जरूरत है।" बब्बन राम ने 1979 में सेना में भर्ती होकर 2009 में रिटायरमेंट ली। उन्होंने 2021 से 65 प्लस आयु वर्ग के मास्टर्स एथलेटिक्स में भाग लेना शुरू किया और अब तक कुल तेरह पदक भी जीत चुके हैं।