Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक की मौत, JCB से निकाला गया शव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के पास बुधवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में पलट गई, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की तेज आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटाकर दबे हुए चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने देर शाम शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस गाजीपुर भेज दिया। मृतक युवराज कुमार कवल पट्टी गांव के निवासी गोविंद राम का बेटा था। 19 वर्षीय युवराज अपने परिवार का पेट पालने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाता था।

बुधवार को जब यह हादसा हुआ, युवराज सड़क पिचिंग के काम के लिए प्लांट से सामग्री लोड करने जा रहा था। जैसे ही वह सड़क से नीचे उतरा, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। ग्रामीणों के अनुसार, हादसे की आवाज काफी तेज थी। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और शोर मचाया।

कई घंटों की मेहनत के बाद जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटाया गया, तब जाकर चालक युवराज को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवराज के पिता गोविंद राम हैदराबाद में मजदूरी का काम करते हैं। युवराज तीन भाइयों में दूसरा था, उसके बड़े भाई सोनू कुमार और छोटे भाई मोनू कुमार हैं।

कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी बलवेंद्र यादव ने जानकारी दी कि परिजनों की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस गाज़ीपुर भेजा गया है। हादसे की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
'