गाजीपुर में पटाखों की दुकानों का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण, अग्निशामक यंत्रों को किया चेक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा द्वारा बीती देर शाम दिवाली व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत लंका मैदान में लगाई गई पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानों में रखे गए सुरक्षा उपकरण अग्निशामक यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) को चेक किया गया एवं उसका डिमॉन्सट्रेशन करके निरीक्षण किया गया।
डीएम एसपी ने किसी अप्रिय घटना जैसे आग लगने आदि की स्थिति में बचाव हेतु बालू-पानी इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था रखने एवं अपरिहार्य परिस्थितियों में तत्काल पुलिस/फायर को सूचना देने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य अग्निशमक अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
इसके साथ ही डीएम एसपी द्वारा धनतेरस एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर अपराध नियंत्रण, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत लंका मैदान से भूतहियाताड़ चौराहे तक भीड़-भाड़ वाले स्थानों/बाजारों में पैदल गस्त/रूट मार्च किया गया। साथ ही आम जनमानस में शांति एवं सुरक्षा की भावना का संचार किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।