Today Breaking News

गाजीपुर में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का 35 फीसदी निर्माण कार्य पूरा, गुणवत्तापूर्ण कार्य का DM ने दिया निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जंगीपुर क्षेत्र से करीमुद्दीनपुर तक बन रहे ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का डीएम ने स्थलीय निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। मालूम हो कि यह एक्सप्रेस वे ग़ाज़ीपुर-वाराणसी हाइवे के जंगीपुर क्षेत्र से शुरू हो कर करीमुद्दीनपुर होते हुए मांझी घाट तक प्रस्तावित है। इस रूट पर गाजीपुर-बलिया-छपरा हाईवे सीधे जुड़ रहे हैं।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गाजीपुर से होते हुए बलिया, बक्सर को जोड़ने वाली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विरनो विकास खण्ड के ग्राम गन्नापुर से होते हुए करीमुद्दीनपुर तक निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता परखी एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता मे कोई कमी न रहे एवं मानक के अनुरूप कार्य कराते हुए निर्धारित समय मे कार्य पूर्ण किया जाये।


जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि जो ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बन रहा है, वह हमारे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बिहार बॉर्डर तक जोड़ेगा, इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जिसका निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 30 से 35 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

तीन-चार महीने बरसात की वजह से काम प्रभावित था, अब उसे पुनः स्टार्ट किया जा रहा है। इसमें 34 अंडर ब्रिज स्वीकृत हुए हैं जिन पर तेजी से काम चल रहा है। जुलाई 2025 तक काम पूरा करने का लक्ष्य है। इस अवधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
'