Today Breaking News

हा..हा..हा..मैं लंकेश हूं....गाजीपुर में आज जलेगा 60 फीट का रावण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के लंका मैदान में रावण दहन की तैयारी पूरी हो चुकी है। लगभग 60 फीट ऊंचा रावण का पुतला मैदान में खड़ा किया जा चुका है। परम्परागत रूप से गाजीपुर शहर के लंका मैदान में विजयादशमी पर रावण के विशालकाय पुतले का दहन होता रहा है।
अति प्राचीन रामलीला कमेटी "हरिशंकरी" के तत्वावधान में पिछले चार सौ से अधिक सालों से चली आ रही चलायमान रामलीला मंचन की प्रमुख लीला रावण दहन, जिसे हम दशहरा या विजयादशमी के रूप में भी मनाते हैं। इसका आयोजन मंगलवार को सांयकाल साढ़े आठ बजे लंका मैदान में होगा। रावण पुतले का दहन गाजीपुर के डीएम एवं एसपी के हाथों किया जाएगा।
कमेटी के मंत्री ओम प्रकाश तिवारी "बच्चा" ने बताया कि स्थानीय लंका मैदान में विजयादशमी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाए जाने की प्राचीन परंपरा है। कलाकारों द्वारा रावणबाड़े में राम रावण युद्ध और रावण दहन का सजीव मंचन किया जाएगा। कारीगर रावण के पुतले को बनाने में हर साल नए-नए प्रयोग करते रहे हैं। जिले में बोलने वाला रावण का पुतला बनाया गया है। डीएम और एसपी बटन दबा कर आधुनिक रूप से रावण के पुतले का दहन करेंगे।
'