Today Breaking News

गाजीपुर में पोखरे में डूबने से बच्चे की मौत, मातम में बदली दिवाली की खुशियां

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के खानपुर थाना अंतर्गत उसरहा गांव में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। जिसमें दोस्तों के साथ गांव स्थित पोखरे में नहाते समय, एक बच्चे की डूब कर मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ले रही है।
बता दे कि सैदपुर के खानपुर क्षेत्र अंतर्गत उसरहा गांव निवासी पवन (9) पुत्र सुभाष पाल अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ बुधवार की दोपहर को गांव के पास स्थित एक पोखर में नहा रहा था। दोस्तों के साथ पोखरी में नहाते समय पवन अचानक गहरे पानी में चला गया। जब दोस्तों की नजर पड़ी, तो वह उसे बदहवास होकर पोखर में तलासने लगे। 15 मिनट बाद पवन के दोस्तों ने घटना की सूचना गांव वालों को दिया।

देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पोखरे में आधे घंटे की खोजबीन के बाद पवन को ढूंढ लिया गया। पानी से बाहर निकालने के बाद, ग्रामीण उसे तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने पवन को मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद पवन की मां रेखा पाल के होश उड़ गए। वह वही रोने लगीं।

मृतक पवन के पिता सुभाष पाल मुंबई में रहकर ड्राइवर का काम करते हैं। पवन दो भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद से पवन के घर पर परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। घर में दिवाली की खुशियां मतम में बदल गई है। खानपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है। मौके पर पुलिस पहुंची हुई है। घटना के बारे में जानकारी इकठ्ठा की जा रही है।
'