मामूली बहस के बाद सबक सिखाने के लिए लगा दी थी कार में आग, दो गिरफ्तार - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दरवाजे पर घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाने के मामले में पुलिस ने किशोर समेत दो आरोपियों को भदौरा रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मिनी बैंक संचालक से बहस के बाद उसे सबक सिखाने के लिए उसकी कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सेवराई गांव निवासी विशाल शर्मा (22) और दिलदारनगर के महना कला गांव निवासी 14 वर्षीय किशोर के रूप में हुई है।
यह घटना 13 सितंबर की है। मिनी बैंक संचालक अनिल गुप्ता के घर के बाहर पार्क उनकी हुंडई कार को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया गया था। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अनिल गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही थी। पर दोनों फरार थे। अंतत: लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। गहमर कोतवाल राम सजन नागर ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।