Today Breaking News

दीपावली पर रद्द हुई ट्रेन चलाई जाएगी, लखनऊ से छपरा तक वंदे भारत वाया गाजीपुर सिटी, ट्रेनों के समय में बदलाव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर.गोरखपुर-गोंडा रेल खंड के डोमिनगढ़-जगतबेला रेलवे स्टेशन के बीच में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग और मेंटेनेंस का काम होने के चलते 50 से अधिक ट्रेन प्रभावित हुई थी। अब 16 से 27 अक्टूबर तक बंद की गई कुछ ट्रेन का संचालन वापस बहाल किया गया है। 

रेलवे की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। डोमिनगढ़ स्टेशन पर 14 से 25 अक्टूबर तक प्री-नान इंटरलॉकिंग काम होगा। जबकि 26 और 27 अक्टूबर को नॉन इंटरलॉकिंग काम किया जाएगा।

इस ट्रेन का किया जाएगा संचालन
16 से 27 अक्टूबर तक निरस्त की गयी ट्रेन नंबर 11123 और 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का संचालन 16 से 27 अक्टूबर तक बहाल कर दिया गया है।

शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन में भी बदलाव
गोरखपुर से 16 और 23 अक्टूबर, को चलने वाली ट्रेन नंबर 09112 गोरखपुर-वडोदरा स्पेशल ट्रेन बदले रोड़ से गोमतीनगर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर से 09.30 बजे चलकर ऐशबाग से 10.32 बजे छूटेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ के मध्य निरस्त रहेगी।

आनन्द विहार टर्मिनस से 16 और 23 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 15058 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस से बदले रास्ते आलमनगर के रास्ते गोरखपुर के स्थान पर लखनऊ जं. स्टेशन पर देर रात 2 बजे पहुंच कर यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन लखनऊ से गोरखपुर तक निरस्त रहेगी।

गोरखपुर से 17 और 24 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस बदले मार्ग आलमनगर के रास्ते गोरखपुर के स्थान पर लखनऊ जं. से रात 2:22 बजे चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ के मध्य निरस्त रहेगी।

दौराई से 19 और 26 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 09657 दौराई-बढ़नी स्पेशल बढ़नी के स्थान पर गोमती नगर स्टेशन पर 08:50 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन गोमती नगर से बढ़नी तक निरस्त रहेगी।
छपरा से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर कैंट स्टेशन पर 09:45 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन गोरखपुर कैंट से नौतनवा के मध्य निरस्त रहेगी।

13 फेरे के लिए लखनऊ से चलेगी वंदे भारत ट्रेन
ट्रेन नंबर 02270/02269 लखनऊ-छपरा-लखनऊ वंदे भारत विशेष ट्रेन का संचालन रेलवे 13 फेरों के लिए करेगा। लखनऊ से 25, 26, 27, 28, 30 और 31 अक्टूबर, 01, 02, 03, 04, 06, 07 और 08 नवंबर को ट्रेन रवाना की जाएगी।

छपरा से 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर, 01, 02, 03, 04, 06, 07 और 08 नवम्बर को ट्रेन रवाना होगी। ट्रेन नंबर 02270 लखनऊ-छपरा वंदे भारत पूजा विशेष ट्रेन लखनऊ से दोपहर 2: 5 बजे रवाना होगी। जो सुल्तानपुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, और सुरेमनपुर होते हुए छपरा रात 9:30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 02269 छपरा-लखनऊ वंदेभारत पूजा विशेष ट्रेन छपरा से रात 11 :00 बजे रवाना होगी। जो सुरेमनपुर, दूसरे दिन बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, सुलतानपुर होते हुए लखनऊ 06.30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में वंदे भारत एसी और चेयरकार के 08 कोच लगाए जाएंगे।
'