बनारस में मौसम खराब...आसमान के चक्कर काटते रहे विमान, 4 घंटे बाद हुए लैंड
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. दाना तूफान का असर पूर्वांचल में भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में तापमान में गिरावट के बाद सुबह धुंध छाई रही। ऐसे में दिल्ली और हैदराबाद से वाराणसी पहुंचे विमान आसमान में चक्कर काटते रहे। कम विजबिलिटी की वजह से उन्हें लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। जहां से दो घंटे बाद उन्हें वापस वाराणसी एयरपोर्ट पर दृश्यता होने पर लैंड करवाया गया। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार शनिवार को इंडिगो का विमान संख्या 6E 2211 सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर नई दिल्ली से उड़कर वाराणसी एयर ट्रेफिक कंट्रोल में पहुंचा था। यहां उसने एटीसी से लैंडिंग की परमिशन मांगी। जिसे अधिकारियों ने डिनाई कर दिया। इंडिगो का विमान आसमान में चक्कर काटता रहा। लेकिन दृश्यता न होने की वजह से विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। वहां लैंडिंग कराई गई।
इसके फौरन बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान IX 1170 जो हैदराबाद से वाराणसी एटीसी में 7 बजकर 10 मिनट पर पहुंचा था ने उतरने की अनुमति मांगी पर एटीसी ने परमिशन नहीं दी। कम दृश्यता की वजह से विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। विमान ने आसमान में कई चक्कर लगाए और उसके बाद लखनऊ रवाना हो गया।
4 घंटे की देरी से पहुंचे एयरपोर्ट
मौसम के साफ होने के बाद दोनों विमान लखनऊ से वाराणसी पहुंचे। एयर इंडिया का विमान 9 बजकर 30 मिनट पर तीन घंटे की देरी और इंडिगो का विमान 10 बजे वाराणसी में 4 घंटे की देरी से लैंड किया।