Today Breaking News

स्विट्जरलैंड और जर्मनी के पर्यटकों को लेकर गाजीपुर पंहुचा गंगा विलास क्रूज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विदेशी पर्यटकों को लेकर गंगा विलास क्रूज बीती शाम गाजीपुर पहुंचा। यह क्रूज कलकत्ता से सैलानियों को लेकर गंगा नदी के रास्ते यात्रा कर रहा है। गाजीपुर में पर्यटक रात्रि विश्राम के बाद आज वाराणसी के लिए रवाना होंगे।
गंगा में पानी की कमी और रेत के कारण क्रूज को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। क्रूज पर सवार सैलानियों में स्विट्जरलैंड और जर्मनी के नागरिक शामिल हैं, जो गंगा किनारे बसे गांवों और शहरों का पर्यटन कर रहे हैं।
गंगा विलास क्रूज 6 अक्टूबर को कलकत्ता से रवाना हुआ था और अब गाजीपुर पहुंचा है। यह क्रूज भारत में ही बनाया गया है और इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। गाजीपुर शहर के गंगा घाट से कुछ दूरी पर, नदी के बीच पहुंचने के बाद सैलानी सपोर्टिंग बोट के जरिए किनारे पहुंचे और आसपास का भ्रमण किया। इसके बाद वे पुनः क्रूज पर सवार हो गए।

गंगा में रेत की मौजूदगी के कारण वाराणसी पहुंचने में क्रूज को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, गंगा विलास क्रूज कोलकाता से 9 अक्टूबर को चला था और 25 अक्टूबर की शाम वाराणसी पहुंचने की उम्मीद है। इस प्रकार, गंगा विलास क्रूज की यात्रा न केवल सैलानियों के लिए एक अनूठा अनुभव है, बल्कि यह गंगा नदी के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है।
'