गाजीपुर में नोकझोंक के बाद युवक को दौड़ाकर मारी गोली, हालत गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के सरैयां गांव में गुरुवार देर शाम रंजिश में विवाद हो गया। युवकों ने 22 वर्षीय धर्मेंद्र बिंद को गोली मार दी। युवक के लहूलुहान होकर गिरते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राजमार्ग जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल धर्मेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर और सीओ राधाकृष्ण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने के करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।
घायल धर्मेंद्र की बड़ी बहन सविता ने बताया कि उसके भाई का डहिया गांव के कुछ युवकों से खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हुआ था। आज नोकझोंक के बाद आरोपियों ने धर्मेंद्र को दौड़ाकर गोली मार दी। सविता ने पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाते हुए कहा, अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो शायद यह घटना नहीं होती।
सविता के अनुसार, घटना के बाद आरोपी कई राउंड हवा में फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके घरों पर दबिश दी, लेकिन वे फरार हो चुके थे। पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर ने बताया कि घायल युवक को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। गांव में पुलिस बल तैनात है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।