गाजीपुर में बिना लाइसेंस बिक्री नहीं होंगे पटाखे, सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का DM ने दिया निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, डाला छठ, देव दीपावली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम-एसपी ने बैठक की। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, विद्युत, अग्नि शमन, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका/नगर पंचायत, जल निगम, पुलिस एंव अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उनके कार्याें एवं दायित्वों का बोध कराया।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जिले में खराब एवं जर्जर सड़कों, रोड़ किनारे पटरियों को अभियान चलाकर गड्ढा मुक्त कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त नगर पालिका एंव नगर पंचायत भी अपने से सम्बन्धित सड़कों को सही कराते हुए चलने योग्य बनायेगे।
उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि त्योहारो के मद्देनजर लगने वाले पटाखे की दुकानों को आबादी से दूर खुले स्थलों पर ही लगाया जाए। इसके लिए पूर्व में स्थलीय सत्यापन कर लिया जाए। आबादी के अन्दर कोई भी पटाखे की दुकान लगायी जाती है। उसके लाईसेंस को निलंबित कर दिया जाए। पटाखे की दुकानों पर सुरक्षा के दृष्टिगत बालू, फायर निरोधक सिलेंडर, मिट्टी अवश्य रखा जाए। बिना लाईसेंस कोई भी पटाखा की दुकान नहीं लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जनपद में भ्रमणशील रहेगी। यदि कही भी किसी प्रकार की घटना घटित होती है, तो तत्काल मौके पर पहुंचेगी। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को त्योहार के दृष्टिगत जनपद के खाद्य प्रतिष्ठानों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए मिठाईया, खोवा, मसालों एवं अन्य सामग्रियों का सैंपल लेकर जांच का निर्देश दिया। मिलावट खोरों पर कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी आयुष चौधरी, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, समस्त उपजिलाधिकारी/डिप्टी कलेक्टर, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एंव सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।