Today Breaking News

यात्रीगण...4 ट्रेनें निरस्त, 12 गाड़ियों का रूट बदला, वाराणसी रूट की ट्रेनें प्रभावित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. प्रयागराज-वाराणसी रेल रूट पर दोहरीकरण का काम चल रहा है। ऐसे में रेलवे ने चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जबकि 12 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयागराज रामबाग और उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन के बीच दोहरीकरण की वजह से लगातार ट्रेनों को निरस्त करने और रूट बदल कर चलाया जा रहा है।

प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर 16 अक्टूबर तक प्री-नॉन इंटरलॉक और 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉक का काम होगा।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
प्रयागराज रामबाग स्टेशन से 14 से 16 अक्टूबर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मुजफ्फरपुर से 15 से 17 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर- प्रयागराज रामबाग बापूधाम एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।

बनारस एवं प्रयागराज रामबाग से 17 से 20 अक्टूबर तक चलने वाली 05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

बनारस एवं प्रयागराज रामबाग से 17 से 20 अक्टूबर तक चलने वाली 05195/05196 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों का बदला रूट
17 अक्टूबर तक नई दिल्ली एवं बनारस से चलने वाली गाड़ी संख्या 22436/22435 नई दिल्ली-बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।

सीतामढ़ी से 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार लिक्ष्वी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं के रास्ते चलाई जाएगी।

इस गाड़ी का ठहराव भुल्लनपुर,माधोसिंह,ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर नहीं होगा।

गोरखपुर से 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 15004 गोरखपुर-कानपूर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस बनारस में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी बनारस-कानपुर अनवरगंज के मध्य निरस्त रहेगी।
'