दिल्ली, गुजरात, मुंबई और उधना का सफर होगा आसान, चलेगी 4 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, शेड्यूल जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 4 नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई है। इनमें नई दिल्ली-सहरसा, टनकपुर-उधना-छपरा, गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस और वडोदरा-छपरा रूट पर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। ये स्पेशल ट्रेनें अक्टूबर और नवंबर के महीनों में अलग-अलग ट्रिप के लिए निर्धारित तारीखों पर चलाई जायेंगी, ताकि यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा और राहत मिल सके।
ट्रेन 1- नई दिल्ली-सहरसा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (04012/04011)
यह ट्रेन नई दिल्ली से 28 अक्टूबर को रात 9:15 बजे चलेगी, जिसमें दिल्ली, कानपुर, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद और गोरखपुर समेत कई प्रमुख स्टेशन शामिल होंगे। ट्रेन 30 अक्टूबर को सहरसा पहुंचेगी, और उसी दिन वापसी में सहरसा से चल कर 31 अक्टूबर को नई दिल्ली लौटेगी। इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिसमें 14 साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच शामिल हैं।
ट्रेन 2- टनकपुर-उधना-छपरा अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (05021/05022)
यह ट्रेन टनकपुर से 29 अक्टूबर और उधना से 30 अक्टूबर को चलेगी। यात्रा के दौरान पीलीभीत, बरेली, मथुरा, कोटा, वडोदरा और गोरखपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिसमें शयनयान श्रेणी के कोच भी अनारक्षित रहेंगे, ताकि यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सके।
ट्रेन 3- गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (05029/05030)
गोरखपुर से 29 अक्टूबर, 2, 6, और 10 नवंबर को चार ट्रिप के लिए बान्द्रा टर्मिनस जाने वाली यह ट्रेन त्योहारों पर यात्रियों के आवागमन को आसान बनाएगी। इस ट्रेन के मार्ग में रतलाम, वडोदरा, मथुरा और कई अन्य प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। वापसी में ट्रेन बान्द्रा से 31 अक्टूबर, 4, 8, और 12 नवंबर को गोरखपुर के लिए चलेगी। कुल 20 कोच वाली इस ट्रेन में सभी साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे।
ट्रेन 4- वडोदरा-छपरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (09125/09126)
वडोदरा से 30 अक्टूबर और छपरा से 31 अक्टूबर को चलने वाली इस ट्रेन का उद्देश्य लंबी दूरी के यात्रियों को स्पेशल सुविधा प्रदान करना है। गोरखपुर, देवरिया, सीवान, लखनऊ, कानपुर, टुण्डला और कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरने वाली यह ट्रेन 18 कोचों के साथ चलाई जाएगी, जिसमें वातानुकूलित और साधारण श्रेणी के कोच शामिल हैं।