Today Breaking News

गाजीपुर में मदरसे के अध्यापक का कारनामा, 10 अंक के प्रश्न पर दे दिया 15 अंक, नोटिस जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बहादुरगंज कस्बे में स्थित मदरसा मदरसतुल मसाकीन में हाल ही में अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। मदरसे में कक्षा 3 और 4 के सामाजिक विज्ञान के पेपर में सहायक अध्यापक फैजुर रहमान ने 10 अंक के सवाल पर 15 अंक तक दे दिए। इस गलती का खुलासा होते ही मदरसे में हड़कंप मच गया। मदरसा प्रबंधन ने तुरंत अध्यापक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
दरअसल, पिछले महीने आयोजित इस अर्धवार्षिक परीक्षा की कुछ उत्तरपुस्तिकाओं की रैंडम चेकिंग के दौरान यह गड़बड़ी सामने आई। जैसे ही मदरसा प्रशासन ने 10 अंक के सवाल पर 15 अंक दिए जाने की गलती देखी, यह मुद्दा तुरंत मदरसे के प्रधानाचार्य के पास पहुंचा। प्रधानाचार्य ने इसे बेहद गैर-जिम्मेदाराना कार्य करार देते हुए सहायक अध्यापक से जवाब तलब किया है।
मदरसे के शिक्षा प्रबंधन जियाउर रहमान ने बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षा में 25 से 26 छात्रों को 10 अंक के सवाल पर अधिकतम अंक से ज्यादा दिए गए। उन्होंने कहा कि ये मामला अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है, और इस गलती की वजह से छात्रों का भविष्य प्रभावित हो सकता है। इस लापरवाही के खिलाफ मदरसा प्रबंधन ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्रधानाचार्य के निर्देश पर फैजुर रहमान को नोटिस भेजा है, और उनसे जल्द से जल्द स्पष्टीकरण मांगा है।

मदरसे की इस चूक की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन ने इस मामले की प्रतिलिपि अल्पसंख्यक विभाग को भी भेज दी है, ताकि भविष्य में ऐसी गलती न दोहराई जाए।
'