Today Breaking News

दिल्ली से यूपी-बिहार का सफर हुआ आसान, दीपावली पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्योहारों के समय गोरखपुर से आनंद विहार- जोगबनी आने-जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने 04009/04010 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
यह ट्रेन 29 अक्टूबर, 5 नवंबर और 12 नवंबर को आनंद विहार से चलेगी, जबकि जोगबनी से 31 अक्टूबर, 7 नवंबर और 14 नवंबर को चलाई जाएगी। रेलवे ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

यह है ट्रेन का शेड्यूल
04009 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार से रात 23.45 बजे चलकर अगले दिन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली कैंट, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बेगूसराय होते हुए जोगबनी अगले दिन सुबह 5.20 बजे पहुंचेगी।

04010 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस जोगबनी से सुबह 9 बजे रवाना होकर फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर होते हुए आनंद विहार टर्मिनल अगले दिन शाम 16.05 बजे पहुंचेगी।

ऐसी होगी कोच व्यवस्था
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें 16 स्लीपर क्लास, 2 जनरल सेकेंड क्लास, 1 टू टियर एसी- थ्री टियर एसी और 2 SLR कोच शामिल होंगे।
'