Today Breaking News

CM योगी आज आएंगे काशी, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति योजना का करेंगे उद्घाटन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संस्कृत के छात्रों की छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ करेंगे। साल 2001 संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रदेश के संस्कृत शासनादेश 17 अक्टूबर, 2024 द्वारा प्रदेश की संस्कृत विद्यालयों महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं की तरह सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी संशोधित छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री यहां सुबह 11 बजे ऑनलाइन माध्यम से 4203 बच्चों के खाते में छात्रवृत्ति का पैसा ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान दीक्षांत हाल में इस योजना से लाभांवित 2000 बच्चे मौजूद रहेंगे। संस्कृत छात्रवृत्ति योजना हेतु अभी तक121977 छात्र पंजीकृत हुए हैं तथा 69512 छात्रों द्वारा आवेदन किया गया हैं।

इस संबंध में कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा ने बताया- ऋषि तुल्य आचार्यों की साधना स्थली एवं भारतीय ज्ञान परम्परा के अमृत तत्वों को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित करने तथा संस्कृत के अभ्युदय, संवर्धन एवं संरक्षण के लिये सरकार निरन्तर संकल्पित है। इसी क्रम में आज विश्वविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संस्कृत के विद्यार्थियों को पूर्व में घोषित उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ करेंगे। इसे लेकर तैयारियां पूरी करा ली गयी है।

कुलपति ने बताया- दीक्षांत हाल में 2000 बच्चे मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस समारोह में बतौर विशिष्ठ अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सारस्वत अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी होंगी। देवभाषा संस्कृत में मंगल गुणों से युक्त अभिनंदन पत्र का वाचन कर माननीय मुख्यमंत्री को समर्पित किया जाएगा।

एक महीने में संस्कृत की स्टूडेंट्स को इतनी मिलेगी छात्रवृत्ति
संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत संशोधन के बाद छात्रवृत्ति की दरों में वृद्धि करते हुए प्रथमा कक्षा- 6 से 7 को रुपए 050/- प्रति माह, प्रथमा (कक्षा-8) को रुपए 75/- प्रति माह, पूर्व मध्यमा को रुपए 100/- प्रति माह उत्तर मध्यमा को रुपए 150/- प्रति माह, शास्त्री को रुपए 200/- प्रति माह तथा आचार्य को रुपए 250/- प्रतिमाह की संशोधित दरें निर्धारित की गयी हैं।

अब जानिए क्या है संस्कृत छात्रवृत्ति योजना और कब-कब इसमें संशोधन हुए...

* प्रदेश में वर्ष 2001 से लागू संस्कृत छात्रवृत्ति योजना में संशोधन करते हुए शासनादेश दिनांक 30 अगस्त 2024 द्वारा छात्रवृत्ति की दरों में वृद्धि करते हुए तथा पात्रता की शर्तों में शिथिलता प्रदान करते हुए संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना लागू की गयी है।

* प्रदेश के संस्कृत शासनादेश 17 अक्टूबर, 2024 द्वारा प्रदेश की संस्कृत विद्यालयों महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं की भाँति सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी उक्त संशोधित छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है।

* संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत प्रथम बार प्रथमा स्तर (कक्षा-6 से 8 तक) से छात्रवृत्ति दिये जाने का प्रावधान किया गया है।

* संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना में छात्रों के अभिभावको की आय सीमा के प्रतिबंध को हटा दिया गया है।

* इसके परिणामस्वरूप प्रदेश में संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों/महाविद्यालयों/सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में अध्ययनरत प्रथमा से आचार्य तक अध्ययनरत् समस्त छात्र-छात्राओं को संशोधित छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किया जायेगा।

• वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना को पूर्व की भाँति ऑफलाइन संचालित किया जायेगा। आगामी वित्तीय वर्ष 2025- 26 से ऑनलाइन व्यवस्था लागू की जायेगी।

* संशोधित छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति का भुगतान वर्ष में 02 बार किया जायेगा। इसके अर्न्तगत प्रथम किश्त का भुगतान दशहरा के पूर्व तथा द्वितीय किश्त का भुगतान होली के पूर्व किये जाने की व्यवस्था है।

* वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में संस्कृत छात्रवृत्ति हेतु बजट प्राविधानित कुल रुपए 10.00 करोड़ की धनराशि स्वीकृत निर्गत कर दी गयी है, जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त की धनराशि रुपए 5.86 करोड़ जनपदों को अवमुक्त कर दी गयी है।
'