Today Breaking News

WWE के रेसलर 'वीर महान' रिंकू सिंह पहुंचे काशी, बाबा विश्वनाथ धाम में किया दर्शन-पूजन, प्रशंसको ने ली सेल्फी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. रेसलिंग की दुनिया में भारतीय संस्कृति से अपने बाहुबल के जरिये जोरदार तरीके से प्रस्तुत करने वाले भारतीय रेसलर वीर महान धर्म नगरी वाराणसी पहुंचें। उन्होंने लंका स्थित पहलवान लस्सी की दुकान पर लस्सी का स्वाद चखा। उसके बाद उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजा की। रिंकू की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है भारत का होने की वजह से युवा उनके जबरदस्त फैन हैं।
रिंकू सिंह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे वहां उनके साथ फोटो लेने वालों की भीड़ दिखी। उन्होंने गंगा द्वार से जल लेकर बाबा विश्वनाथ को जल अर्पित किया। धाम की भव्यता देख उन्होंने खुशी जताई मंदिर के पुजारी ने उन्हें माला और प्रसाद भेंट किया। उसके बाद वह काल भैरव मंदिर पहुंचे। बाबा की आरती उतारी और अपने स्वास्थ्य के लिए मंगलकामना की।
दरअसल रिंकू के पिता ट्रक ड्राइवर थे। रिंकू ने अपनी मेहनत के बल पर भारत के लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है। रिंकू ने विदेश में बड़े-बड़े पहलवानों को टक्कर दी है। द ग्रेट खली के बाद रिंकू सिंह भारतीय पहलवान के तौर पर वर्ल्ड रेसलिंग में एक अलग ऊंचाई हासिल करने वाले भारतीय पहलवान हैं। माथे पर त्रिकुंड और भारतीय वेशभूषा के साथ रिंकू वर्ल्ड रेसलिंग के रिंग में एंट्री मारते हैं।
रिंकू भदोही जनपद के ज्ञानपुर तहसील के होलपुर गांव के वह मूल निवासी हैं। बचपन में रिंकू जैवलिन थ्रो और क्रिकेट खेलते थे। बाद में वह गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स काॅलेज लखनऊ चले गए। 
यहां भाला फेंक में उन्होंने जूनियर नेशनल में मेडल भी जीता। वर्ष 2008 में जैवलिन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता चुने गए। 2018 में दुबई में WWE की दुनिया में कदम रखा। अब उन्होंने अपना नाम वीर महान रख लिया है।
'