गाजीपुर में कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ा, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानिया क्षेत्र में कर्मनाशा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है, जिससे तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। गायघाट, रायपुर, देवढ़ी, जबुरना, और घरोहिया जैसे गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है, जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
बाढ़ की वजह से कई गांवों के संपर्क मार्ग बंद हो चुके हैं, जिससे ग्रामीणों को अपने पशुओं और संपत्ति को बचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। धुस्का गांव के मल्लाह और मुसहर बस्तियां पूरी तरह से बाढ़ में घिर चुकी हैं। वहीं, देवढ़ी गांव स्थित राम-जानकी मंदिर भी बाढ़ की चपेट में आ गया है।
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है। एसडीएम अभिषेक कुमार ने राजस्व टीम के साथ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए नावों की व्यवस्था का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और राहत और बचाव दल चौबीसों घंटे सतर्क हैं।