Today Breaking News

गाजीपुर में 24 घण्टे में करीब 2 मीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गंगा के जलस्तर में तेज गति से बढ़ाव हो रहा है। बीती रात से गंगा का जलस्तर तेज रफ्तार से लगातार बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में गाजीपुर में गंगा में उफान देखने को मिलेगा। बीते चौबीस घण्टो में गंगा का जलस्तर करीब 2 मीटर ऊपर हुआ है। 
पश्चिम उत्तर प्रदेश में हुई भारी बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी के कारण आगामी दिनों में गाजीपुर में बाढ़ की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ चुका है। वहीं तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंताएं भी बढ़ने लगी है।

जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि आज सुबह 8 बजे तक गंगा के जलस्तर गंगा का जलस्तर 60.500 मीटर है। गाजीपुर में 61.550मीटर पर चेतावनी बिंदु है।

सिचाईं विभाग के एक्सईएन राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बीती रात दो बजे से जलस्तर में 10सेमी. प्रति घण्टा की रफ्तार बढ़ाव शुरू हुआ। अभी भी औसत रूप से 9 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से जलस्तर वृद्धि जारी है। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में हुई भारी बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी के कारण ग़ाज़ीपुर में अगले कुछ दिनों में गंगा में उफान देखने को मिलेगा। बीती रात से जलस्तर में तेज वृद्धि को देखते हुए गंगा किनारे रहने वाले लोग चिंतित नजर आ रहे हैं। आगामी दिनों में आने वाली संभावित बाढ़ को लेकर प्रशासन की तैयारी भी तेज हो चुकी है।
'