Today Breaking News

वाराणसी-हावड़ा हाईस्‍पीड कॉरिडोर, 350 KM प्रति घंटा होगी ट्रेनों की रफ्तार; सर्वे पूरा, देखें रूट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/वाराणसी. वाराणसी-हावड़ा के बीच प्रस्तावित हाईस्पीड ट्रेन कॉरिडोर के सर्वे का काम पूरा हो गया है। ट्रैक का एलाइंमेंट तय हो गया है। परियोजना के लिए कुल 1305 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। रेल मंत्रालय की कंसल्टेंट एजेंसी नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी ने जिला प्रशासन को इसका ब्योरा भेजा है। 
कॉरपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक देश में पहली बार हाईस्पीड ट्रेन चलाने के लिए बनारस से बिहार, झारखंड होते हुए हावड़ा तक 800 किमी लंबा कॉरिडोर बनेगा। इसमें कई किमी तक एलीवेटेड पुल भी बनेंगे। कॉरिडोर पर ट्रेनों की रफ्तार 250 से 350 किमी प्रतिघंटा होगी। एडीएम (प्रशासन) बिपिन कुमार ने बताया कि रेल कॉरपोरेशन की ओर से कॉरिडोर के एलाइंमेंट का सर्वे के बाद 80 गांवों की सूची सौंपी गई है। हालांकि अभी गाटा वार सर्वे होगा। जिसके बाद वास्तविक ब्योरा सामने आएगा।

रेल कॉरपोरेशन अधिकारियों की मानें तो वाराणसी में ज्यादातर रेल लाइन एलीवेटड होगी। जनपद में पूरी परियोजना 49 किमी तक रहेगी। एलीवेटेड रेल लाइन करीब 15 मीटर ऊपर से गुजरेगी। एलीवेटेड लाइन के लिए 17.5 मीटर चौड़ाई में भूमि का अधिग्रहण होगा। पुल के नीचे कोई भी खेती या अन्य कार्य प्रतिबंधित होगा।

वाराणसी से हावड़ा के बीच केवल 13 स्टेशन ही बनेंगे। बनारस में केवल एक मात्र स्टेशन बनेगा। हरहुआ के समीप रिंग रोड किनारे प्रतापपट्टी में स्टेशन के लिए सर्वे कार्य हो चुका है। यहां स्टेशन के साथ यार्ड सहित मेटेंनेंस सेंटर भी बनाये जाएंगे।

यहां से गुजरेगी हाईस्पीड ट्रेन
कॉरिडोर वाराणसी से चंदौली, गाजीपुर, बक्सर, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, गया होते हुए झारखंड के हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद होते हुए पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान, पूर्वी बर्धमान, हुगली, हावड़ा तक बनेगा। हाईस्पीड ट्रेन चार कोच की होगी। जिसकी क्षमता 750 यात्रियों की होगी। इसका किराया अभी निर्धारित नहीं, लेकिन हवाई यात्रा के आसपास रहेगा।
'