Today Breaking News

बनारस-आजमगढ़ नेशनल हाईवे पर यातायात होगा सुगम...दूसरा टोल प्लाजा शुरू

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बनारस-आजमगढ़ नेशनल हाईवे पर मुख्यालय से करीब 20 किलाेमीटर दूर चोलापुर के आगे डेरही गांव में दूसरा टाेल प्लाजा शुक्रवार को चालू कर दिया गया। यह प्रयास काफी वक्त से एनएचएआइ कर रहा था।
इस हाईवे पर आजमगढ़ के कोटिला गांव में टोल को डेढ़ साल पहले ही सक्रिय कर दिया गया था। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय पूर्वांचल में हाईवे का घना जाल बुनने में जुटा है। करीब 12 हजार करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने वाराणसी से आजमगढ़ हाईवे (एनएच-28) को दो साल पहले ही फोरलेन कर दिया है। 120 किलोमीटर लंबा यह मार्ग पहले सिर्फ दो लेन का था, इसके कारण वाहन स्वामियों को काफी दिक्कत होती थी, लेकिन 2022 में करीब 5600 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ी कर दी गई है।
टोल टैक्स की दरें रुपये में

वाहन का प्रकारसिंगल यात्रा रिटर्न यात्रा मासिक पास  कामर्शियल वाहन एकल
कार, जीप, वैन या हल्के वाहन 70 110 2395 35
हल्के वाणिज्यिक व हल्के माल वाहन व मिनी बस115 175 3870 60
बस या ट्रक (दो धुरी वाले)2453658105 120
तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन265400 8840  135
भारी संनिर्माण मशीनरी380 570 12710 190
बड़े वाहन (सात या अधिक धुरी वाले)465 695 15470 230

(वर्ष 2024-25 के लिए उपरोक्त शुल्क प्लाजा से 20 किमी. की दूरी के भीतर आने वाले स्थानीय गैर-वाणिज्यिक वाहनों के लिए मासिक पास की दरें 340 रुपये होगी।)

डेरही टोल प्लाजा से पहले दिन 3038 वाहनों का आवागमन हुआ। कुल छह लेन से वाहनों को गुजारा जा रहा है। वाहन स्वामियों को कोई समस्या नहीं हो, इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।- प्रवीण कुमार कटियार, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ
'